श्री गणेश विनायक ऑई हॉस्पिटल में नेत्र दान पखवाड़े की अंतरगत समस्त स्टाफ डॉक्टर्स व उपस्थित मरीजों ने नेत्र दान का महत्व समझते हुए नेत्र दान करने की शपथ ली। डॉ अनिल के गुप्ता द्वारा प्रोत्साहित करने पर सभी ने "जिन आँखों ने रंग न देखे उन आँखों की भी सोचो जरा" की भावना और दर्द को समझा व उन्हें काम करने की एक छोटे से पहल करी है।